मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय के सभागार में 29 जून 2025, रविवार को शाम 7:00 बजे कोरकू जनजाति के प्रकृति प्रेमी और वीर राजा भभूत सिंह के अवदान पर आधारित एक विशेष सांगीतिक प्रस्तुति एवं कोरकू जनजाति के गदली एवं थापटी नृत्य का आयोजन किया जा रहा है।